पानीपत, 24 अप्रैल(निस)
पानीपत में रिफाइनरी के पास 500 बेड के बनने वाले कोविड अस्पताल को लेकर शनिवार को उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने विभिन्न विभागों और रिफाइनरी के तकनीकी अधिकारियों के साथ दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त ने कहा कि इस भीषण महामारी में इस अस्पताल के बनाने को लेकर युद्ध स्तर पर काम शुरू किया जाना है। वहीं शनिवार को रिफाइनरी के ऑक्सीजन प्लांट के तकनीकी अधिकारियों ने प्लांट से लेकर बनने वाले कोविड अस्पताल तक बिछाई जाने वाली पाइप लाइन की ड्राइंग को भी उपायुक्त को सौंप दिया है, जिस पर उपायुक्त विभिन्न संबंधित अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर इसको अंतिम निर्णय देंगे। धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी पाइप लाइन इस बनने वाले अस्पताल तक बिछाई जाएगी।
‘होम क्वारंटाइन मरीजों को घर पर ही मिलेगी ऑक्सीजन’
शाहाबाद मारकंडा (निस) : कोरोना के शाहाबाद में तेजी से बढ़ते मामलों के कारण लोगों के मन में एक तरह का डर बन गया है। जिला कुरुक्षेत्र में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, इस वजह से कई स्थानों पर कोरोना की जांच के लिए भी लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे में निरोगी अस्पताल ग्रुप के निदेशक डॉ. अभिमन्यु ने अस्पताल द्वारा होम क्वारंटाइन मरीज को घर पर ही ऑक्सीजन गैस मुहैया करवाने का आश्वासन दिया है। डॉ. अभिमन्यु के कहा कि होम क्वारंटाइन मरीज को जरूरत पड़ने पर उनकी प्रीमेडिकल स्टाफ टीम अपनी पूरी सुरक्षा करके उनके घर पर कोरोना टेस्ट, ब्लड सैंपल आदि लेकर जाएगी और 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा मरीज के घर तक मुहैया करवाई जाएगी।