कुरुक्षेत्र, 22 मई (हप्र)
जिलेभर के पैक्स कर्मचारियों ने जाट धर्मशाला में बैठक की व दी कुरुक्षेत्र सहकारी कोऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक द्वारा जारी किये गए फरमान को उनकी मनमानी बताया। बैठक जिला प्रधान ज्ञानी राम की अध्यक्षता में हुई।
ज्ञानी राम ने कहा कि दी कुरुक्षेत्र सहकारी कोऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक तनवीर मोर अपनी मनमानी से पैक्स पर धक्के से लिमिट थोप रहे हैं, जिसका ब्याज 13 प्रतिशत है। ऐसे में पैक्स मोटे घाटे में चली जाएंगी।
महासचिव सुनील कुमार कहा कि पहले सभी पैक्स की जो लोन रिकवरी होती थी उसे पैक्स द्वारा सेविंग खाते में डाल दिया जाता था, जिसका प्रयोग पैक्स द्वारा खाद खरीदने में किया जाता था व बाद में बैंक उसे लोन खाते में ले लेता था, लेकिन अब लोन की रिकवरी को लोन खाते में लेने का फैसला महाप्रबंधक द्वारा किया गया है। इसके बाद पैक्स के पास खाद खरीदने के लिए पेमेंट नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि अब महाप्रबंधक द्वारा मौखिक कहा गया है कि खाद खरीदने के लिए पैक्स की लिमिट बना दी जाएगी, जिसका ब्याज 13 प्रतिशत होगा। किसान से खाद का जो ब्याज लिया जाता है, वह मात्र 7 प्रतिशत है। ऐसे में पैक्स को सीधे-सीधे 6 प्रतिशत का घाटा होगा।
पैक्स कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि मंगलवार तक उनकी मांग को नहीं माना गया तो पैक्स कर्मचारी बुधवार से रिकवरी करना छोड़ देंगे।