भिवानी, 15 अक्तूबर (हप्र)
युवाओं को देश का भविष्य माना जाता है, लेकिन आजकल युवाओं में नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण उनका ना केवल वर्तमान, बल्कि भविष्य भी बर्बादी की कगार पर खड़ा है। इसीलिए युवाओं को नशे के चंगुल से बचाना बहुत जरूरी है। युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभाव बताने के उद्देश्य से युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के सहयोग से रविवार को भिवानी से राजस्थान के लिए नशा मुक्त भारत पैदल यात्रा की शुरूआत की गई। जागरूकता पदयात्रा को पूर्व मंंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित बालाजी मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता यात्रा में सान्निध्य बालयोगी महंत चरणदास महाराज का रहेगा तथा नेतृत्व महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी करेंगे।
यात्रा का नेतृत्व कर रहे रमेश सैनी ने बताया कि भिवानी से राजस्थान प्रदेश के सीकर में स्थित जीण माता मंदिर में यह यात्रा संपन्न होगी। इसमें 13 लोग शामिल हैं, जो कि स्थानीय बाड़ी मोहल्ला स्थित जीण माता मंदिर से ध्वजा उठाएंगे। सैनी ने बताया कि यह यात्रा भिवानी से ढ़ाणी शंकर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझनू, नवलगढ़, सीकर होते जीण माता मंदिर में 230 किलोमीटर का सफर तय करके पहुंचेगी।
इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि समाज व राष्ट्र के उत्थान के लिए नशा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ सामाजिक आंदोलन चलाए जाने की जरूरत है। बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि आपराधिक वारदातों के साथ नशे का सीधा ताल्लुक होता है। इसलिए नशा व अपराध मुक्त समाज के लिए इस बुराई का नष्ट होना जरूरी है।
इस अवसर पर रत्न लाल, केशव सिंघल, राजेंद्र प्रसाद, विजय सिंहमार, अशोक बहल, मोनिया सैनी, सतनाम, अनिल सोनी, सत्यनारायण गुर्जर, उमेश, हरीश सैनी कोच, रामोतार गुर्जर, तेजवीर दहिया, विजय सैन, कपिल सैनी, मीना देवी, कविता, भतेरी, आशा भी मौजूद रहे।