पलवल, 2 फरवरी (हप्र)
पलवल में एक बार फिर से किसान आंदोलन मजबूत होता जा रहा है। यहां नेशनल हाईवे पर अटोहां चौक स्थित केएमपी-केजीपी एक्सप्रेस-वे के इंटरचेंज के पास चल रहा किसानों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी पूरे जोश के साथ जारी रहा। इस बार किसान आंदोलन की बागडोर 52 पालों (खापों) ने संभाल रखी है और सभी पालों के पचों की जिम्मेदारी आंदोलन की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगाई गई है। आने वाले दिनों में धरनास्थल पर हर पाल की ट्रैक्टर-ट्रॉली या फिर टैंट लगा होगा जिनमें रात को भी लोग धरना स्थल पर ही ठहरेंगे और दिन को सभी पालों के अलग-अलग गावों से अलग-अलग बिरादरी (समाज) के लोग धरना स्थल पर आयोजित सभा में शामिल भी होंगे। 52 पालों के प्रधान अरुण जेलदार ने खुद किसानों के साथ धरनास्थल पर रात बिताई और आज लगातर दूसरे दिनभर धरना स्थल पर मौजूद रहे।