देशपाल सौरोत/हप्र
पलवल, 27 सितंबर
केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज पलवल सड़क केनेक्टिविटी के मामले में देश में नंबर-वन शहर बन गया है। अब पलवल के रेलवे स्टेशन को भी अत्याधुनिक बनाया जाएगा। इसी योजना के तहत बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व पलवल के विधायक दीपक मंगला ने पलवल रेलवे स्टेशन पर लगभग 52 लाख रुपए की लागत से बनाई गई तीन आधुनिक लिफ्टों का रिबन काटकर विधिवत् उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया गया। केजीपी-केएमपी, मुम्बई-वडोदरा एक्सप्रेस-वे के अलावा यहां से बनने वाली रेलवे कॉरिडोर, पलवल में 1200 एकड़ में बनने वाली आईएमटी तथा जेवर एयरपोर्ट से सीधे जुड़ाव के बाद पलवल की तस्वीर ही बदल जाएगी। यह क्षेत्र औद्योगिक रूप से भी मजबूत हो जाएगा। वहीं अब आधुनिक रेलवे स्टेशन बनने से इस शहर की पहचान देश में होगी।
अमृत भारत योजना के तहत देश में भारतीय रेलवे पर आधुनिकीकरण के लिए पलवल स्टेशन को भी शामिल किया गया है। इस योजना के अंतर्गत पलवल रेलवे स्टेशन के विकास के लिए कुल 34 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी, जिनमें से बिल्डिंग निर्माण के लिए 15 करोड़ 25 लाख रुपए, फुटओवर ब्रिज के लिए 13 करोड़ रुपए, प्लेटफार्म शेल्टर, कवरिंग और सरफेसिंग के लिए 3 करोड़ रुपए, यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक और एसएंडटी वर्क के 3 करोड़ रुपए की लागत शामिल है। समारोह में भाजपा हरियाणा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ. हरेन्द्र राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया,किसा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेन्द्र शर्मा, पूर्व पार्षद प्रवीण ग्रोवर, नगर परिषद के चेयरमैन डॉ. यशपाल, महामंत्री वीरपाल दीक्षित, रेलवे यात्री संघ अध्यक्ष प्रकाश मंगला, रेलवे डीआरएम सुखविंदर सिंह व डीसीएम बसंत कुमार सहित रेलवे प्रशासन मौजूद रहा।
गुर्जर ने कहा कि केंद्र सरकार के विकास कार्यों से नयी सदी का नया भारत देखने को मिल रहा है। देश की अर्थव्यवस्था तेजी के साथ मजबूत हो रही है। इस मौके पर पलवल के विधायक दीपक मंगला ने कहा कि पलवल रेलवे स्टेशन पर भी अब उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जाएगा।