पलवल, 13 जनवरी (हप्र)
नेशनल हाईवे-19 स्थित गदपुरी व जटोला गांव में लगभग 25 एकड़ कृषि भूमि पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी में डीटीपी विभाग ने तोड़फोड़ की। विभाग के पीले पंजे ने दो निर्माणाधीन मकानों, बाउंडरी वॉल व रोड को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट व भारी पुलिस बल तैनात रहा। डीटीपी नरेंद्र नैन ने बताया कि यह कॉलेनी पूरी तरह से अवैध थी, जिसके चलते यहां कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से और सख्ती बरती जायेगी ताकि अवैध कॉलोनी काटने व उसमें निर्माण करने वालों के मंसूबे पूरे न हो सकें। उन्होंने कहा कि समय रहते पनप रहे अवैध निर्माण को तोड़ा जा सके, ताकि बाद में कोई विवाद न हो। उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया है कि अवैध कॉलोनियों में भू-माफियाओं के बहकावे में आकर प्लाट न खरीदें।