चंडीगढ़, 5 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा में ग्राम पंचायतों की पंचायती जमीन पर अब उद्योग-धंधे स्थापित होंगे। पंचायतों की जमीन उद्योग एवं वाणिज्य तथा एमएसएमई विभाग लीज पर लेगा। फिर आगे यह जमीन प्राइवेट कंपनियों को लीज पर दी जाएगी। लीज से मिलने वाला पैसा ग्राम पंचायत को मिलेगा ताकि इसे गांवों के विकास कार्यों में इस्तेमाल किया जा सके।
कोशिश यही रहेगी कि पंचायतों की उसी भूमि को लिया जाए जो कृषि योग्य नहीं है। विकास एवं पंचायत विभाग पंचायत लैंड लीज पॉलिसी बनाएगा। इसके लिए विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं। लैंड लीज पॉलिसी बनाने के लिए बनने वाली कमेटी में उद्योग एवं वाणिज्य तथा एमएसएमई विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे। गांवों में उद्योग-धंधे लगाने के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है।
इस मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को चंडीगढ़ में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।