गोहाना (सोनीपत), 13 अक्तूबर (हप्र)
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गठबंधन सरकार ने चुनी हुई ग्राम पंचायतों के अधिकारों में कटौती कर गांवों के विकास का रास्ता ही रोक दिया है। पंचकूला में सरपंचों पर लाठियां चलवाकर सरकार ने उनकी पगड़ी को उछालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर पंचायतों को सारे अधिकार वापस मिलेंगे।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा बृहस्पतिवार देर सायं गांव तिहाड़ खुर्द में सरपंच व समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार तानाशाही की सीमाओं को पार करती जा रही है, भाजपा-जजपा सरकार ने पंच, सरपंच समेत हर वर्ग का अपमान किया है।
उन्होंने कहा कि पहले किसानों, बेरोजगार युवाओं, पुरानी पेंशन स्कीम मांग रहे कर्मचारियों, आंगनबाड़ी, आशा वर्कर, मनरेगा मजदूर, गांव के चौकीदार, सफाई कर्मचारियों को लाठियां चलाने का काम किया। बाद में पंचकूला में सरपंचों पर भी खुलेआम लाठियां बरसाने में नहीं हिचकी, लेकिन सरकार समझ ले कि प्रजातंत्र में जनता की आवाज को लाठियों के जोर से दबाया नहीं जा सकता।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा चुने हुए प्रतिनिधि पर जिस जनता ने भरोसा किया सरकार उन पर भरोसा क्यों नहीं कर रही है, इसका सीधा मतलब यही हुआ कि प्रदेश की जनता पर सरकार को कोई भरोसा नहीं है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जब सरपंचों को अधिकार ही नहीं देने थे तो चुनाव कराने की क्या जरूरत थी?
इस दौरान विधायक जगबीर मलिक, विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ललित पंवार, सुरेंद्र दहिया, सुरेंद्र छिक्कारा, मनोज रिढ़ाऊ, सुनील कटारिया, सरपंच एसोसिशन के प्रधान अशोक सरपंच,महाशय रणबीर, कार्यक्रम के आयोजक सुमेर सरपंच समेत आसपास के दर्जनों गांवों के मौजूदा सरपंच, पूर्व सरपंच व कई ग्रामीण भी मौजूद रहे।