कुरुक्षेत्र, 11 मई (हप्र)
कोरोना महामारी के चलते प्राइवेट स्कूलों द्वारा वार्षिक शुल्क लेने को लेकर बहुत सारे अभिभावकों में रोष व्याप्त है। रोषस्वरूप मंगलवार को यहां विज्डम वर्ल्ड स्कूल पर कुछ अभिभावकों ने धरना दिया, नारेबाजी की और मांग की कि वार्षिक शुल्क नहीं लिया जाए। धरने पर जजपा नेता योगेश शर्मा, जसविन्द्र खैहरा, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन प्रवीण चौधरी तथा अन्य कईं गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया।
धरने पर बैठे अभिभावकों तथा अन्य ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन जबरन बच्चों से वार्षिक शुल्क ले रहा है। धमकी दी जा रही है कि यदि वार्षिक शुल्क नहीं दिया तो बच्चों की आईडी ब्लाॅक कर दी जाएगी। अभिभावकों का कहना है कि कोरोना के दौरान लोगों के काम-धंधों पर काफी असर पड़ा है। आर्थिक स्थिति खराब है, इसलिए वे वार्षिक शुल्क देने में असमर्थ हैं।
अभिभावकों द्वारा दिए जा रहे धरने को देखते हुए कुरुक्षेत्र के जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री भी स्कूल में आए। धरना स्थल पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अरुण आश्री ने कहा कि कोई भी वह प्राइवेट स्कूल वार्षिक शुल्क नहीं ले सकता। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यदि किसी स्कूल ने बच्चों से वार्षिक शुल्क लिया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड को भी लिखा जाएगा।
दूसरी ओर विज्डम वर्ल्ड स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी हरीश अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे सरकार तथा सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कार्य करेंगे। लिखित में उनके पास जो भी आदेश आएंगे वे उनका पालन करेंगे।