कुरुक्षेत्र, 17 मई (हप्र)
निजी स्कूलों द्वारा वार्षिक शुल्क मांगे जाने को लेकर अभिभावकों में रोष व्याप्त है। अभिभावकों का कहना है कि कोरोना काल में बच्चों से वार्षिक शुल्क न लिया जाए। सोमवार को भी यहां के एक प्रतिष्ठित स्कूल के सामने अभिभावकों ने प्रदर्शन किया और वार्षिक शुल्क न लिए जाने की मांग की। अभिभावकों ने लघु सचिवालय पहुंचकर अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी प्रशासन को दिया। ज्ञापन जिला परियोजना संयोजक रामदिया गागट को सौंपा गया। लघु सचिवालय पर उपस्थित अभिभावकों ने कहा कि इस बार कोरोना लॉकडाउन होने के कारण दुकानदारों के पास आमदन का कोई साधन नहीं रहा है। दुकानदार मंदी की मार झेल रहे हैं। दुकानदारों के काम धंधे ठप पड़े हैं, लेकिन कई बार गुहार लगाए जाने के बाद भी स्कूलों द्वारा वार्षिक शुल्क लिए जाने का नोटिस भेजा रहा है। कई बच्चों को तो पोर्टल पर ऑनलाइन पढ़ाई भी नहीं करवाई जा रही है। अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे बुधवार को फिर लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन करेंगे और अपनी मांग को बुलंद करेंगे।