भिवानी, 18 फरवरी (हप्र)
किसानों द्वारा रेल ट्रैक जाम करने का भिवानी में पूरा असर देखने को मिला। यहां चार जगह रेल ट्रैक रोक कर किसान धरने पर बैठे और अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस के 300 जवान कानून व्यवस्थाओं बनाए रखने के लिए तैनात रहे। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भिवानी में बामला, सुई, लोहारू व सिवानी के पास रेल ट्रैक जाम कर धरने दिये गए। दोपहर बारह बजे से सायं चार बजे तक किसानों के विरोध के चलते 2 रेलगाड़ियों का आवागमन बाधित हुआ।
लोहारू (निस) : किसानों ने बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे के बाद दिल्ली-बीकानेर तथा लोहारू-जयपुर रेल ट्रैक पर बैठकर रेल रूट को जाम कर दिया। जाम में लोहारू के कुछ वकील व विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता भी शामिल हुए।