बल्लभगढ़, 1 सितंबर (निस)
बीती रात बल्लभगढ़ इलाके में नेशनल हाईवे नंबर 19 पर पैदल सड़क पार कर रहे एक युवक को डायल 112 की पीसीआर ने टक्कर मार दी। इसके चलते उसके पांव की कई उंगलियां टूट गईं। पीसीआर से टक्कर लगने के बाद घायल को खुद पीसीआर में बैठे पुलिसकर्मी बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में लेकर गए, लेकिन उसे सिविल अस्पताल में छोड़कर भाग गए। घायल राजन पुत्र लाखन मध्य प्रदेश के जिला दमोह गांव इनोती का रहने वाला है। फिलहाल वह बल्लभगढ़ स्थित पेट्रोल पंप के पास अपने बच्चे और परिवार के साथ रहता है।
राजन ने बताया कि बीती रात वह मेहनत मजदूरी करके सड़क को पार कर रहा था कि तभी तेज रफ्तार से आई पुलिस पीसीआर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद उसका पांव पुलिस पीसीआर की टायर के नीचे दबा रह गया, फिर पुलिस पीसीआर चालक ने पीसीआर को पीछे करके उसके पांव को बाहर निकाला।
पुलिस वाले ने उसे सड़क से उठाकर गाड़ी में बैठाया, फिर उसे बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में ले गए। लेकिन वहां पर उसे छोड़कर पीसीआर वाले भाग गए। पुलिस ने न ही उसका मेडिकल परीक्षण कराया और न ही उसे कोई दवाई दिलवाई।
डॉक्टरों ने उसकी एमएलआर काट दी। एमएलआर काटने के बाद उसको आज फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में एक्स-रे के लिए भेजा गया, जहां पर उसने एक्स-रे कराया। इसके बाद उसे पता चला कि उसकी पांव की कई उंगलियां टूटी हुई हैं। राजन ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करके अपने दो बच्चों और पत्नी का पेट पालता है। वह पुलिस आयुक्त से इंसाफ की गुहार लगाएगा।