चंडीगढ़, 12 नवंबर (ट्रिन्यू)
राज्य सरकार की ओर से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों तथा उनके आश्रितों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा की शुरुआत की गई है। मगर पेंशनभोगियों व उनके आश्रितों को सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। आयुष्मान भारत-हरियाणा स्वास्थ्य सुरक्षा प्राधिकरण के पास कैशलेस सुविधा का लाभ न मिलने की शिकायतें पहुंच रही हैं। आयुष्मान भारत-हरियाणा स्वास्थ्य सुरक्षा प्राधिकरण ने शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कोषागार एवं वित्त विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि पेंशनभोगियों का डाटा एचआरएमएस पोर्टल पर अपडेट किया जाए। प्राधिकरण की ओर से लिखे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि राज्य सरकार द्वारा हरियाणा सरकार के कर्मियों, पेंशन भोगियों व उनके आश्रितों को 7 जून 2024 को कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा देने का फैसला लिया गया है।
हरियाणा सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए आयुष्मान ऐप के माध्यम से ई-केवाईसी, कार्ड बनाने और सीसीएचएफ कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा पहले से ही चालू है, जिनका डाटा कोषागार द्वारा मुहैया करवाया गया है। फरवरी 2016 से पहले सेवानिवृत हुए पेंशनभोगियों का डाटा अभी तक एचआरएमएस पोर्टल पर उपलब्ध नहीं कराया गया है।