जगाधरी, 2 मार्च (निस)
महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बुधवार को जगाधरी आदि इलाकों में हवन-यज्ञ किया गया। इसके पश्चात लगाए गए भंडारों में लोगों ने हलवा-पूरी व कढ़ी चावल का प्रसाद ग्रहण किया। महाशिवरात्रि के अवसर पर शुरू हुए अखंड पाठ व शिव के जाप का बुधवार को भोग डाला गया।
प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर जगाधरी, प्राचीन श्री पातालेश्वर महादेव मठ दयालगढ़ बूडिया, शिवानंद आश्रम लाकड़, प्राचीन श्री स्वरू पेश्वर महादेव मंदिर अमादलपुर, शिव मंदिर बूडिया, शिव मंदिर प्राचीन ग्राम चनेटी, शिव मंदिर लक्ष्मी नारायण कालोनी जगाधरी, प्राचीन श्री खेड़ा मंदिर जगाधरी, शिव मंदिर कनालसी, शिव मंदिर दमोपुरा, फतेहपुर आदि में भंडारा दिया गया। वहीं गांव चनेटी में शिव मंदिर की ओर से गत शाम शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस अवसर पर अशोक चनेटी, गुरमीत सिंह, करनैल सिंह, राजपाल सिंह आदि भी मौजूद रहे।