रणजीत गुप्ता/निस
शाहाबाद मारकंडा, 19 अगस्त
कोरोना शवों का संस्कार बराड़ा रोड स्थित स्वर्ग आश्रम में करने से जनता में रोष है। इस मामले को लेकर धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एसडीएम डाॅ. किरण सिंह से मांग करते हुए कहा है कि कोरोना के कारण मरने वाले लोगों का संस्कार आबादी से बाहर वाले क्षेत्र में किया जाए। जहां प्रशासन ने जगह चिंह्रित कर रखी है। सर्व हितकारी सभा और गुरूद्वारा मस्तगढ़ साहिब सभा ने लिखित रूप में इस समस्या को एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत किया है।
सभा के प्रतिनिधियों नरेश कामरा, जुगल कालड़ा, रघुनाथ छाबड़ा, त्रिलोचन सिंह हांडा, यशपाल वधवा, सुखवंत सिंह आदि ने कहा कि बराड़ा रोड स्वर्ग आश्रम के पास मंजी साहिब गुरूद्वारा, शिव मंदिर, डेरा बाबा कार सेवा, दलेल सिंह कुटिया आदि स्थित है। वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस रास्ते से गुजरते हैं इसलिए यहां कोरोना शवों का संस्कार नहीं करना चाहिये।
पिंडदान नहीं कर सके लोग, रोष
पिहोवा (निस) : प्रशासन द्वारा कोरोना को देखते हुए दो दिवसीय पिहोवा बंद के दौरान आज सैकड़ों यात्री अमावस पर्व पर अपने मृतक पूर्वजो के लिए पिंडदान व कर्मकांड न करा सके। शहर से बाहर लगे पुलिस नाकों पर ही तीर्थ यात्रियों को रोक दिया गया। अपने मृतक संबधियो की आत्मिक शांति के लिए पूजा पाठ न कर सकने से नाराज तीर्थ यात्रियों ने प्रशासन को जमकर कोसा। दिल्ली से आई 70 वर्षीय महिला बीरमती ने प्रशासन को कोसते हुए बताया कि उसके जवान पुत्र की मौत हो गई थी। उसके लिए वह पिंडदान करने पिहोवा परिवार सहित आई थी, परन्तु उसे धार्मिक कार्य नहीं करने दिया गया। वहीं मुरादाबाद से आये हरिश, दिल्ली से आये मुलखराज, हंसराज सहित अन्य यात्रियों ने भी गुस्सा जाहिर किया।