नीलोखेड़ी, 14 अप्रैल (निस)
इन्द्री के कमालपुर रोड़ान में हुए जस हत्याकांड में पुलिस कार्रवाई से असन्तुष्ट लोगों ने बुधवार रात को गोल मार्केट में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर न्याय की मांग की। इसके बाद सैकड़ों लोगों ने विभिन्न सड़कों पर कैंडल मार्च निकाला। नपा के पूर्व प्रधान नरिन्द्र शर्मा, वार्ड 3 के पार्षद सुखविन्द्र कैनवाल व पार्षद प्रतिनिधित राजकुमार धवन सहित काला सीकरी, संजय सीकरी, रवि धनखड़ सन्धीर, रोबिन सांवत, जगीर रायपुर, अमन चौधरी, हवा सिंह रायपुर तथा प्रवीन सीकरी आदि ने बताया मासूम जस की हत्या को दस दिन हो गए हैं तथा आसपास होने के बावजूद आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस अभी तक असफल रही है। इसके चलते लोगों में भारी रोष है।
2 अन्य महिला आरोपी कोर्ट में पेश, मिला रिमांड
इन्द्री (निस) : गांव कमालपुर रोड़ान में हुई चार साल के बालक जस की हत्या मामले में पुलिस ने दो अन्य महिला अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया और एक दिन का रिमांड हासिल किया है। इससे पूर्व हत्या की मुख्य अभियुक्त मृतक की चाची अंजलि को पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया हुआ है। बृहस्पतिवार को ताई धनवंती पत्नी राजेश व सौरनदे पत्नी मुल्तान को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से एक दिन का रिमांड मिला है।