रेवाड़ी, 16 नवंबर (हप्र)
हास्य कवि ‘हलचल हरियाणवी’ के 77वें जन्मदिवस पर हरियाणा कला परिषद कुरुक्षेत्र और श्रीराम मानव विकास शिक्षा समिति द्वारा शनिवार को रेवाड़ी के सैंड पाइपर टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें मुख्यातिथि बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रामकिशन सैन और देवीदयाल रहे। समिति के महासचिव हर्ष सैनी ने कवियों का स्वागत किया। डा. कृष्ण कुमार ने हलचल हरियाणवी को जन्म दिवस की बधाई देते हुए कहा कि ऐसे हास्य कवि सम्मेलन होते रहने चाहिए। क्योंकि इससे लोगों का मानसिक तनाव दूर होता है।
हास्य कवि आलोक भांडोरिया के संचालन में चार घंटे चले इस कार्यक्रम में हलचल हरियाणवी ने अपनी गजल ‘आदमी आजकल दोगले हो गए-थूक कर चाट ले वो भले हो गए’ के जरिए वर्तमान परिस्थितियों पर चोट की। मध्यप्रदेश से पधारे गीतकार शिव शैलेन्द्र यादव ने ‘आता है सीन याद वो जलियान बाग का-इसमें लहू है दोस्तों लाखों सुहाग का’ द्वारा देशभक्तों को नमन किया। दिल्ली से आए हास्य कवि दीपक सैनी ने नेताओं की मिमिक्री द्वारा श्रोताओं को जमकर हंसाया। झज्जर के कवि मास्टर महेंद्र कविताओं ने श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। गौतम इलाहाबादी की पुस्तक ‘समय तो बीता जाये’ का भी विमोचन किया गया।
इस मौके पर चौ. भूपेंद्र सिंह, योगेंद्र ब्रह्मचारी, दलीप शास्त्री, रघुनंदन शर्मा, उमेश कुमार, राजकुमार जलवा, आरएस सांभरिया, ईश्वर सिंह, भगत सिंह सांभरिया, राजपाल दहिया, जसवंत, सतीश, रतनलाल, पवन यादव, विनय रेवाडिय़ा, मुकेश रंगा, जोगेंद्र सैनी उर्फ जुगनू, संजय सैनी, राहुल चाहर, दीपक राव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।