जगाधरी, 17 जनवरी (निस)
सर्दी का सितम कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है। सोमवार को तीसरे दिन भी लोग धूप को तरसते रहे। कोहरे के कारण सारा दिन सर्द हवाओं ने बेहाल किए रखा। सोमवार को जगाधरी इलाके में अधिकतम तापमान एक डिग्री और कम हो गया। यह 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम पारा 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कड़ाके की ठंड के चलते जहां बाजार में भीड़ बहुत कम देखी गई, वहीं सड़क पर भी बहुत कम वाहन निकले। ग्रामीण इलाके में सुबह के समय छाया कोहरा वाहन चालकों के लिए परेशानी रहा। कडाके की ठंड के चलते चाय, सूप व टिक्की-चाट की दुकानों व रेहड़ियों पर भीड़ बढ़ गई है। लोगों का सहारा अलाव बना रहा। शीतलहर के चलते डाक्टरों के यहां सांस की एलर्जी, बुखार, खांसी-जुकाम की ओपीडी बढ़ गई है।