चरखी दादरी, 5 मई (निस)
कारोना वायरस को लेकर प्रदेश में लगाये लाॅकडाउन के तीसरे दिन भी लोगों पर कोई असर नहीं हो रहा है। प्रशासन व पुलिस द्वारा चारों तरफ नाकेबंदी करते हुए वाहनों को रोका जा रहा है। शहर में बाहर निकलने वाले वाहन चालकों का चालान किया जा रहा है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से 20 ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है, जो लॉकडाउन के दौरान पूरी स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं। बावजूद इसके लोग हैं कि मानते नहीं और एडवाइजरी को धता बताते हुए बाजारों में आ रहे हैं। वहीं दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान भी धरातल पर उतरे और लोगों को नियमों का पालन करने व घरों में रहने की नसीहत दी।
सब्जी बाजार में लगी रही भीड़
सफीदों (निस) : प्रशासन ने बुधवार से यहां की नई अनाज मण्डी के दो शैडों मे सब्जी व फलों की बिक्री की व्यवस्था करा दी, लेकिन पहले ही दिन यहां ग्राहकों की भीड़ लगी रही। मार्किट कमेटी प्रशासन ने भी भीड़ को काबू करने को कोई प्रयास नही किया। यहां रेलवे रोड व सब्जीमण्डी के अनेक दुकानदारों ने अपने एक आदमी को शटरबंद दुकान के भीतर बिठा कर रखा और फोन पर सामान बुक करके उसकी पैकिंग कर एक क्षण के लिए ग्राहक को बुलाया और जरा सा शटर उठाकर सामान दे दिया। लाक डाऊन मे दुकानदारी की यही कार्यशैली आज पिल्लुखेड़ा मे भी देखने को मिली।
नूंह में भी यही हाल
नूंह/मेवात (निस) : रोहताश सिंह, पप्पू, दुकानदार अजीत सिंह, रामनारायण, भोला, मदनलाल, महेन्द्र मालब, पप्पी,गौरव ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने समूचे प्रदेश में लॉकडाउन लगाकर अच्छी पहल की हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की पहल पर बुधवार को समय सीमा के तहत जिला के जरूरी वस्तुओं के बाजार भी खुलने के पहले दिन ही बाजारों में भीड़ मची हुई थी जिससे कोरोना के नियमों की खुलकर अवेहलना हो रही थी।
रेवाड़ी में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
रेवाड़ी (निस) : मॉडल टाउन व रामपुरा थाना पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 5 लोगोंं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने घीसा की ढाणी निवासी देवेंद्र, पूरन नगर निवासी परमिंद्र, शिवनगर निवासी विश्वजीत के खिलाफ मामला दर्ज किए हैं। पुलिस ने रात को 11 बजे तीनों को घर से बाहर घूमते हुए पाया था। ड्यूटी मजिस्ट्रेट विवेक बत्रा की शिकायत पर पुलिस ने पैदयावास निवासी दुकानदार भाग सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उस पर दुकान खोलने व सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है।
2 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात
बाढड़ा (निस) : प्रदेश भर में चल रहे साप्ताहिक लाकडाऊन को सफल बनाने के लिए उपमंडल प्रशासन ने कमर कस ली है तथा मुख्य चौक पर दो ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात कर आमजन को लाकडाऊन नियमों की पालना की मुहिम शुरु कर दी है।
सोनीपत उठक-बैठक, कान भी पकड़वाये
सोनीपत (हप्र) : संक्रमण लगातार बढ़ने के बावजूद लोग बाहर निकलने से परहेज नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अब पुलिस ने उनके खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस टीम बिना कारण बाहर निकलने वालों पर डंडे फटकारने के साथ ही अब उठक-बैठक भी कराने लगी है। पुलिस ने गीता भवन चौक के साथ बस स्टैंड के पास भी बिना अनुमति बाहर घूम रहे लोगों पर डंडे बरसाए। बिना मास्क घूम रहे 417 लोगों के चालान किए गए। बिना अनुमति दुकान खोलने वाले दुकानदारों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं। बुधवार को गीता भवन चौक पर पुलिस ने लोगों पर फिर जमकर लाठियां भांजी। इस दौरान उठक-बैठक भी कराई गई है। डीएसपी डॉ. रवींद्र कुमार, थाना प्रभारी देवेंद्र व सीआईए प्रभारी रवींद्र कुमार की टीम ने गीता भवन चौक पर करीब ढाई घंटे तक वाहन चालकों से पूछताछ की और बिना जरूरी काम के घर से बाहर आए लोगों पर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने बेवजह निकले युवाओं के कान पकड़वाकर उठक-बैठक लगवाई। इसके साथ ही अलग-अलग 35 चौराहों पर पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। देवी लाल चौक, मामा भांजा चौक, अग्रसेन चौक, ककरोई रोड, गोहाना बाईपास इलाके में पुलिस ने बिना कारण बाहर निकलने वालों की जमकर खबर ली। जिले में तीन डीएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च करने के साथ ही 15 पेट्रोलिंग टीमों ने भी गलियों में घूमकर लोगों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी।
गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर, कराई उठक-बैठक : गीता भवन चौक पर चैकिंग के दौरान एक गाड़ी चालक पुलिस का स्टीकर लगाकर पहुंचा। जिसे डीएसपी की टीम ने रुकवा लिया। वह बाहर निकलने का कोई ठोस कारण नहीं बता सका। जिस पर पुलिस ने चालक से उठक-बैठक लगवाई।