नरवाना, 12 मई (अस)
क्षेत्र में पेयजल संंकट के संकट से त्रस्त गांव अंबरसर तथा नरवाना शहर की गंगा पत्ती के लोगों ने बृहस्पतिवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यालय के बाहर दिल्ली-पटियाला हाईवे पर जाम लगा दिया तथा विभाग व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इससे पहले लोगों ने विभाग के कार्यालय में मटका फोड़ प्रदर्शन भी किया। जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने समस्या का समाधान हुए बिना जाम खोलने से मना कर दिया।
अंबरसर गांव के सतबीर, अनिल, सोमबीर, बलकार ने बताया कि उनके गांव के जलघर की बिजली खेतों की लाइन से जुड़ी हुई है, जिस कारण जब खेतों की बिजली आती है तो गांव में बिजली नहीं होती और लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पाता। इसलिए हमारी मांग है कि जलघर की बिजली की गांव को बिजली से जोड़ा जाए। इसके अलावा नहर से जो पाइप लाइन गांव के जल घर तक ले जाई गई है। वह अभी तक शुरू नहीं हो पाई उसे शुरू करवाया जाएगा और नहर में बड़ी मोटर रखकर गांव के जलघर तक पूरा पानी पहुंचाया जाए। नरवाना शहर की गंगा पत्ती निवासी राहुल सिंगला, रमेश शास्त्री, मोहन, राजेश पंडित, आशा, सुशीला, शीला, राजेश शर्मा, काकू ने बताया कि विभाग द्वारा उनके मोहल्ले गंगा पत्ती में रात 2 बजे से 4 बजे तक पानी सप्लाई का शेड्यूल है, लेकिन इस दौरान प्रेशर इतना कम होता है कि लोगों को पानी नहीं मिल पाता। विभाग के एसडीओ प्रदीप कुमार ने प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच पहुंच कर समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और जाम खुलवाया।
डूमरखा कलां के लोगों ने जलघर पर जड़ा ताला, फोड़े मटके
पूर्व केन्द्रीय मंत्री रहे बीरेन्द्र सिंह व हिसार लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा भाजपा सांसद बृजेन्द्र सिंह के गांव डूमरखा कलां के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। लोगों ने पीने के पानी की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को गांव के जलघर पर ताला जड़ दिया और महिलाओं ने खाली मटके फोड़ कर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक विभाग हर घर में के पानी पहुंचाने के लिए तैयार नहीं होगा तब तक जलघर पर ताला लटका रहेगा। प्रदर्शन की सूचना पाकर उचाना के तहसीलदार जय सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन देकर ताला खुलावा। ग्रामीण राजीव डूमरखा, रामकुमार, हरिकेश, पाला राम, रणजीत, मंगत राम, सुनिता, संतरो, बाला, कमलेश, कै लाशो ने बताया कि पिछले तीन माह से दादा खेड़ा वाली गली में पीने के पानी की एक बूंद भी नहीं पहुंच रही है। ग्रामीणों की मांग है कि या तो मुख्य पाइपलाइन में वाल्व लगाकर उनके घरों को पानी की सप्ताई दी जाये या फिर नई पाइपलाइन अलग से डाली जाए।