अम्बाला, 31 मई (निस)
भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय सचिव बिट्टू गुर्जर ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों का जो रुझान था, वह अब खत्म होने लगा है। गुर्जर आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब से पंजाब में आप की सरकार आई है तभी से दिनदहाड़े आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद तो पंजाब के लोग इस सरकार को समझ चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में अपराधियों को सरकार का डर होता तो इस तरह का जघन्य अपराध न होता। भाजपा नेता ने कहा कि असल में अरविंद केजरीवाल का पुलिस तंत्र पर पहले से ही कोई कंट्रोल नहीं है।
पंजाब से पहले दिल्ली में भी यह चीज देखी जा चुकी है। ऐसे में हरियाणा के लोगों को भी इस बात को समझना होगा की आम आदमी पार्टी से दूरी रखी जाए। प्रदेश सचिव ने कहा कि आम आदमी पार्टी में जो नेता जा रहे हैं वे केवल टिकट की इच्छा में जा रहे हैं।