रेवाड़ी, 19 जुलाई (हप्र)
रोहतक के सांसद डा. अरविंद शर्मा द्वारा गोद लिए गए जिला रेवाड़ी के गांव झाड़ौदा के ग्रामीण इस समय भारी गुस्से में हैं। वर्षा से गांव का अधिकांश हिस्सा जलमग्न हो गया है और पानी घुसने के कारण लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को चेताया कि यदि तुम हमारी सुध नहीं ले सकते तो चुनाव में वोट की आस मत करना।
गांव झाड़ौदा कोसली विधानसभा व रोहतक लोकसभा क्षेत्र में आता है। इस गांव की तस्वीर बदलने के लिए सांसद डा. अरविंद शर्मा ने इसे गोद लिया हुआ है। विक्रम, प्रदीप, बाबूलाल, राहुल, बिल्लू, सुनील आदि ग्रामीणों का कहना है कि तीन योजनाओं के सरपंच, तीन विधायक और दो सांसद बदल चुके हैं लेकिन इस गांव की सुध लेने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को हुई भारी वर्षा के कारण गांव का अधिकांश भाग पूरी तरह से डूब गया है। घरों में पानी घुसने के कारण लोग कैद होकर रह गए हैं। कई घरों की दीवारों में दरारें आ गई हैं। पशुओं का चारा भी पानी में भीग गया है। पानी निकासी का समुचित प्रबंध नहीं होने के कारण पिछले 15 सालों से लोग इस मुसीबत को झेल रहे हैं। जब-जब बरसात होती है, ऐसे हालातों से गुजरना पड़ता है। इसकी शिकायत सांसद, विधायक व संबंधित विभाग के अधिकारियों से कई बार की जा चुकी है। लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ।
इस बारे में सांसद डा. अरविंद शर्मा से संपर्क नहीं हो पाया।
पानी निकालने को दिये पंप सैट : विधायक
कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि गांव का पानी निकालने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा पंप सैट लगा दिए गए हैं। जोहड़ की मरम्मत के लिए 19 लाख रुपये मंजूर हो गए हैं। शीघ्र ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्षा के दिनों में अधिकांश लबालब होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न होती है। सरपंच रविंद्र ने कहा कि भारी वर्षा के कारण जोहड़ ओवरफ्लो हो गया है। जिसके कारण पानी घरों में भी घुस गया है। पानी की निकासी के लिए पंप सेट लगा दिए गए हैं।
जोहड़ में डूबे युवक का शव 15 घंटे बाद बरामद
रेवाड़ी (हप्र) : जिला के गांव जाटूवास के जोहड़ में मंगलवार को नहाने उतरे युवक रविंद्र की डूबने से मौत हो गई। उसका शव 15 घंटे बाद गोताखोरों ने जोहड़ से बरामद किया। वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। जानकारी के अनुसार रविंद्र मंगलवार की दोपहर को नहाने के लिए गांव के जोहड़ में उतरा था लेकिन गहरे पानी के बीच जाने के बाद वह डूब गया। लोगों ने उसे डूबते हुए देखा तो तुरंत गांव के गोताखोर युवक ने उसकी तलाश शुरू कर दी। एसडीआरएम की टीम ने 15 घंंटे बाद उसका शव जोहड़ से बरामद किया।