उचाना/जींद, 13 दिसंबर (हप्र)
नगर पालिका कार्यालय में प्रॉपर्टी आईडी में गलतियों को ठीक करवाने के लिए लोग पिछले कई दिनों से चक्कर काट रहे हैं। यहां पर सर्वे कंपनी के एक ही कर्मचारी की ड्यूटी ऑनलाइन ठीक करने के लिए लगाई हुई है। प्रॉपर्टी आईडी में गलतियों को ठीक करवाने आने वाले लोगों ने कहा कि काफी संख्या में प्रॉपर्टी आईडी में गलती है। संजय, गौरव, अमित, सुभाष, पंकज, अशोक ने कहा कि जो प्रॉपर्टी आईडी बनी है उसमें गलती अधिक है। किसी की आईडी में किसी का नाम दर्ज है तो किसी की प्रॉपर्टी दूसरी जगह दिखाई गई है। यहां कभी नेट स्लो तो कभी पोर्टल बंद होने से लोग परेशान हैं। उनकी मांग है कि यहां पर सर्वे कंपनी हेल्प डेस्क बना कर कम से कम दस कर्मचारी लगाए।
नपा प्रशासक एवं एसडीएम डॉ. राजेश खोथ ने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए लोगों को परेशानी आने की जानकारी उनके पास नहीं है। ऐसा है तो वो नपा सचिव से बातचीत कर इस तरह की परेशानी जो लोगों को हो रही है, उसको दूर करवाने का प्रयास करेंगे।