गुरुग्राम, 24 मार्च (हप्र)
दिल्ली के धौलाकुआं से हीरो होंडा चौक तक बने फुटओवर ब्रिज अब और आकर्षक तथा शाॅपिंग फ्रेंडली होंगे। इन फुटओवर ब्रिज पर लोग खरीदारी कर सकेंगे। यह अनूठा प्रयोग करने के लिए नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे का चयन किया है। यह प्रोजेक्ट इसी साल के अंत तक सिरे चढ़ाने का दावा किया जा रहा है।
सड़क सुरक्षा समिति की डीसी यश गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अधिकारियों ने बताया कि भारत में अपनी तरह का पहला माॅडल प्रोजेक्ट तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली के धौलाकुआं से हीरो होंडा चौक तक जितने भी फुटओवर ब्रिज बने हुए हैं उनके दोनो तरफ टाॅयलेट बनाए जाएंगे तथा लिफ्ट लगाकर पहली मंजिल पर दुकान का निर्माण होगा ताकि फुटओवर ब्रिज का सही इस्तेमाल हो सके। इस प्रोजेक्ट का अगले 2 से 3 महीने में टेंडर होगा और टेंडर छूटने के बाद लगभग 6 महीने में कार्य पूर्ण होगा। यानि इस साल के अंत तक योजना सिरे चढ़ जाएगी।
बैठक में एडीसी प्रशांत पंवार, एसडीएम जितेंद्र कुमार, बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव, सोहना की एसडीएम चिनार, पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार, आरटीए की सचिव धारणा यादव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।