बाबैन, 22 मार्च (निस)
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा गेहूं की खरीद को लेकर जारी किए गए नये निर्देशों के खिलाफ भाकियू ने आज बाबैन में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
भाकियू नेताओं का कहना था कि एफसीआई द्वारा जारी नये दिशा-निर्देश किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने के समान हैं।
भाकियू कार्यकर्ताओं व मंडी के व्यापारियों ने यहां किसान विश्राम गृह में भाकियू के ब्लॉक प्रधान लाल सिंह, सुखविन्द्र भूखड़ी, मंडी प्रधान लाभ सिंह व नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बैठक कर केन्द्र व प्रदेश सरकारों के खिलाफ नारेबाजी भी की। जारी किए नये निर्देशों को तुरंत वापस लेने की मांग को लेकर नायब तहसीलदार रुपिन्द्र सिंह व मार्कीट कमेटी के सचिव को केन्द्र सरकार के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
इस अवसर पर बोलते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा गेहूं खरीद को लेकर पिछले 50 सालों से जारी मापदंड़ों को बदलना किसानों के साथ अन्याय है। भाकियू नेताओं ने कहा कि किसानों की फसलों का भुगतान आढ़तियों के माध्यम से ही किया जाए। इस अवसर पर किसान अजैब सिंह राणा, कर्मजीत सिंह, गुरदयाल सिंह, धर्मपाल, सतबीर, जगीर सिंह व बलकार रामसरन माजरा के अलावा अनेक व्यापारी उपस्थित थे।