भिवानी, 10 अगस्त (हप्र)
आज के समय में कोरोना महामारी के कारण समाज पर जो बुरा प्रभाव पड़ा है उसके कारण समाज की आर्थिक स्थिति खराब हुई है, लेकिन सीबीएलयू द्वारा पहले की तरह ही फीस वसूली जा रही है, जिसे भरने में छात्र असहज महसूस कर रहे हैं। इसी परेशान को समझते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भिवानी द्वारा जोरदार प्रदर्शन करते हुए कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व सीबीएलयू इकाई अध्यक्ष योगश कुमार घुसकानी व छात्र नेता आशु पालुवास संयुक्त रूप से कर रहे थे।
इस अवसर पर जिला संयोजक चन्द्रवीर आर्य व छात्र नेता नीलम कुमारी ने कहा कि उनकी मांग है कि छात्रों की 30 प्रतिशत फीस कम की जाए और फीस को एकदम से ना लेकर दो बार में लिया जाए।
उन्होंने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी उक्त मांग को 15 अगस्त तक नहीं माना तो वे छात्र हित के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।