हिसार, 1 मार्च (हप्र)
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, टीवी अभिनेत्री मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी तथा बॉलीवुड अभिनेत्री युविका चौधरी के खिलाफ अनुसूचित जाति के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी के मामलों में तीन साल बाद भी अदालत में चालान पेश न करने के मामले में स्टेट क्राइम ब्रांच के एडीजीपी ओपी सिंह, हिसार जोन के इंचार्ज आईपीएस हामिद अख्तर तथा जांच अधिकारी डीएसपी ललित सिंह के खिलाफ याचिका दायर की है। तीनों अधिकारियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत याचिका दायर की गई है। इस याचिका पर अदालत ने बहस के लिए 27 मार्च की तारीख तय की गई है। एससी एसटी एक्ट के तहत स्थापित विशेष अदालत में दायर याचिका के बारे में रजत कल्सन ने बताया कि तीनों अधिकारियों ने आरोपी सिलेब्रिटीज को जांच में फायदा पहुंचाया।