पानीपत, 13 नवंबर (निस)
हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान संजीव चौधरी ने बताया कि प्रदेशभर के करीब 3500 पेट्रोल पंप संचालक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 15 नवंबर को सुबह 6 से लेकर शाम 6 बजे तक हड़ताल रखेंगे। उस दिन कोई भी पंप संचालक न तेल कंपनियों से पेट्रोल व डीजल की खरीद करेगा और न ही ग्राहकों को तेल की बिक्री करेगा। संजीव चौधरी शनिवार को यहां जीटी रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे। चौधरी ने केंद्र सरकार व तेल कंपनियों से मांग की है कि उनका कमीशन बढ़ाख जाये व सभी राज्यों में वैट एक समान करवाये। वहीं मिलावटी बायो डीजल की यहां बिक्री बंद हो। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रणबीर देशवाल, कोषाध्यक्ष सोहनलाल बठला, सोनीपत जिला अध्यक्ष परविंद्र खत्री, अशोक जुनेजा जिला महासचिव, जगमेंद्र जैन जिला उपप्रधान आदि मौजूद रहे।
शाहाबाद में भी तेल न बेचने का ऐलान
शाहाबाद मारकंडा (निस) : शाहाबाद में पेट्रोल पंप मालिकों ने कल कुछ घंटे पेट्रोल पंप बंद रखने व हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। यह जानकारी मनमोहन पेट्रोल पंप मालिक रमनदीप सिंह ने आज यहां दी।