हिसार, 28 अक्तूबर (हप्र)
ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बृहस्पतिवार को मंडल स्तरीय मीटिंग हुई। जिसमें फैसला लिया गया कि मिलावटी तेल बेचने वालों पर सरकार ने एक सप्ताह में शिकंजा नहीं कसा तो प्रदेश के पेट्रोल पंप डीलर 15 नवंबर को 24 घंटे की हड़ताल करेंगे। इस मुद्दे को लेकर हिसार जिला प्रधान राजकुमार सलेमगढ़ की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में एसोसिशन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव (पप्पू यादव) एवं प्रदेश महासचिव मामन चंद गुप्ता ने कहा कि मीटिंग में हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, रोहतक, भिवानी और चरखी दादरी के जिला प्रधान और जिला सचिव ने प्रदेश में असली डीजल के नाम पर नकली मिलावटी तेल की हो रही बिक्री के बारे में भारी रोष प्रकट किया। जिला प्रधान राजकुमार सलेमगढ़, वरिष्ठ उप प्रधान पवन गोयल, जिला सचिव अजय खरिन्टा ने कहा कि आए दिन कोई न कोई गोदाम तैयार होते रहते है, जहां से तेल की सप्लाई विभिन्न स्थानों पर भेजी जाती है। गोदामों से नकली तेल की बिक्री होने से पेट्रोल पंपों पर डीजल की बिक्री घटने से सरकार को और डीलर को आर्थिक नुकसान हो रहा है। जिला प्रधान राजकुमार सलेमगढ़ और जिला सचिव अजय खरिन्टा ने प्रशासन से मांग की है कि गोदामों पर हर रोज छापे मारकर गोदाम मालिकों से लिखित में पूछा जाये कि हर रोज कितना तेल किन-किन लोगों को बेचते हैं और फिर वे तेल का क्या करते हैं।