कुरुक्षेत्र, 9 जून (हप्र)
केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक अधिकारिता व न्याय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 7 सालों में पेट्रोलियम मंत्रालय ने अहम भूमिका निभाते हुए आमजन को पेट्रोल व गैस की लाइनों से निजात दिलाने, घर-घर रसोई गैस उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका निभाई है।
केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि कोविड महामारी में पेट्रोलियम पदार्थों की निर्बाध आपूर्ति, उज्वला योजना के 8 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन आंबटित होने, इस वर्ष की योजना में एक करोड़ नए गैस कनेक्शन का प्रावधान कर गरीब व पिछड़े वर्गों के लिये, 21 हजार करोड़ का एथनॉल जो गन्ना मिलों से खरीदा उसका भी लाभ देश के गन्ना किसानों देने आदि के सफल क्रियान्वयन पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री से मुलाकात के दौरान अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगो को पेट्रोल पंप आंबटन में भूमि अधिग्रहण में आने रही कठिनाईयों को दूर करने पर बात भी रखी गई है। इसके साथ-साथ नए राज्य मार्गो पर नए एलएनजी, सीएनजी पेट्रोल स्टेशन को स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर देने की बात भी रखी गई है और अम्बाला लोकसभा क्षेत्र में गैस पाइप लाइन के कामों में गति लाने बारे भी चर्चा की गई है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आश्वासन दिया है कि उनका पूरा सहयोग चल रहे सभी प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द पूरा करवाने में रहेगा ताकि तय समय सीमा में सभी काम पूर्ण हो सके। इस बैठक में गेल की की निदेशक बंतो कटारिया भी मौजूद थी।