कैथल, 22 अक्तूबर (हप्र)
जिला कैथल पुलिस द्वारा देश की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा के लिए मर मिटने वाले अमर शहीदों की याद में पुलिस लाइन में एक फोटो प्रर्दशनी लगाई गई। इस दौरान पुलिस द्वारा उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व डीएसपी कार्यालय सहित नागरिक अस्पताल, विद्यालयों तथा अन्य विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों में जाकर नागरिकों को पुलिस शहीदी दिवस के झंडे भेंट किए गए।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि डीएसपी मुख्यालय कुलवंत सिंह की अगुवाई में जिला पुलिस कल्याण शाखा प्रभारी लेडी इंस्पेक्टर दर्शना देवी की टीम द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के दौरान जानकारी दी गई कि 31 मार्च 1989 को डीएसपी राव रणबीर सिंह की गाड़ी पर अंबाला में उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किए गये हमले में उग्रवादियों से मुकाबला करते हुए डीएसपी की गाड़ी के चालक सिपाही राम सिंह निवासी जाजनपुर वीरगति को प्राप्त हो गए थे। एक अन्य मामले में शहीद हुए सिपाही कृपाल सिंह निवासी हरीगढ़ किंगन गार्द पिंजौर जिला पंचकुला में तैनात थे जहां 26 जनवरी 1992 को उग्रवादियों ने गार्द का असला छीनने के लिए गार्द पर हमला कर दिया, जिसमें उग्रवादियों से लड़ते हुए सिपाही कृपाल सिंह वीरगति को प्राप्त कर गए।
सिपाही गुलजार सिंह ने उग्रवादियों से लिया लोहा
एसपी ने बताया कि शहीद सिपाही गुलजार सिंह निवासी हाबड़ी 27 अक्तूबर 1992 को गुहला थाना के अंतर्गत क्षेत्र में उग्रवादियों के साथ अदम्य साहस व बहादुरी के साथ मुकाबला करते हुए देश की आंतरिक सुरक्षा, एकता व अखंडता कायम रखने हेतू कर्तव्यपालना दौरान शहीद हो गए।