फरीदाबाद, 18 अक्तूबर (हप्र)
फरीदाबाद के बिल्डर एवं पीयूष ग्रुप के मालिक अनिल गोयल की सोमवार को फरीदाबाद कोर्ट में पेशी के दौरान मौत हो गई। गोयल को सोमवार को जेल से पेशी के लिए लाया गया था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। शुरूआत में डॉक्टरों ने मौत का कारण हृदय गति का रुक जाना बताया है।
रियल एस्टेट पीयूष ग्रुप के मालिक अनिल गोयल के ऊपर निवेशकों से धोखाधड़ी के 28 मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। करीब 60 वर्षीय अनिल गोयल को इसी साल अप्रैल में फरीदाबाद पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया था।
मूल रूप से मेवात के पुन्हाना निवासी अनिल गोयल सोमवार को अलग-अलग मामलों में अदालत में पेश होने आये थे। चौथी मंजिल पर बनी न्यायधीश सुमित तुर्किया की अदालत में पेश होने के बाद कोर्ट रूम से बाहर निकलते ही उनकी तबीयत खराब हो गयी। पुलिस उन्हें उस समय दूसरी अदालत में पेशी के लिए ले जा रही थी। पुलिस उसे बीके अस्पताल में लेकर गई। यहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस वर्ष कोरोना काल में अनिल गोयल के पुत्र एवं पीयूष ग्रुप के निदेशक पुनीत गोयल की भी कोरोना की चपेट में आकर मृत्यु हो गई थी।