नरेश्ा जैन/निस
सिरसा, 3 नवंबर
सेठ रामजीदास डीएवी पब्लिक स्कूल में दीपावली पर्व के पावन अवसर पर दीया सजाओ, रंगोली व ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल राजवीर सिंह कंग ने सर्वप्रथम विद्यार्थियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी । प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का बेहतर प्रदर्शन कर एक से बढ़कर एक दीये सजाए।
बच्चों ने स्पार्कल पेपर, मिरर्स, लैस, बीड्स, चंदन मैटीरियल का प्रयोग कर वैस्ट चीजों से भी आकर्षक दीये व अन्य चीजें बनाई। निर्णायक मंडल में मनप्रीत कंग व देवेंद्र औलख द्वारा कक्षा अनुसार पहले, दूसरे व तृतीय स्थान का चयन किया गया। स्कूल प्रिंसीपल राजवीर सिंह कंग ने प्रतियोगिता में विजेता रहे सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
स्कूल चेयरमैन वीबी चुघ ने भी विद्यार्थियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। रंगोली प्रतियोगिता में 12वीं कक्षा के पीयूष, महक व लवप्रीत प्रथम, दसवीं की सारिका, दीक्षा व हर्षप्रिया द्वितीय व बारहवीं कक्षा के मनीष, गुरवीन व अमृत की टीम तीसरे स्थान पर रही।
इसी प्रकार दीया सजाओ प्रतियोगिता में अमनदीप, धैर्य व रूहानी प्रथम, नव्या, देवजीत, फलक व आनंदी द्वितीय, सनरीत, गुरसीरत, मनजोत व सहज तीसरे, नवजोत, जसरीत, वंश चैरिसा चौथे स्थान पर रहे।
गर्विता, जोबनप्रीत, अगमजोत व कुनाल चौथे तथा रतन, जसमीत, जागृति व रसगुन 5वें स्थान पर रहे। इसी प्रकार कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में 6वीं कक्षा की गीतांशी, लवनीश, वंशिका व सतकार प्रथम रहे, वहीं 7वीं कक्षा में भवरीत, हरसिमरन, दीया व हरमनजीत प्रथम रहे।