नारनौल, 30 जून (निस)
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने 5 को जुलाई को होने वाली पौधारोपण अभियान के संबंध में आज लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिला में इस बार 5 लाख से अधिक पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है।
इसकी शुरुआत 5 जुलाई को सभागार भवन के नजदीक वेयरहाउस से की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 5 जुलाई को विशेष पौधारोपण अभियान के अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी पौधारोपण कर उसकी फोटो व वीडियो अपलोड करें ताकि इससे अन्य लोग भी प्रेरित होकर अधिक से अधिक पौधारोपण करें। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने ग्राम संरक्षक के तहत आवंटित गांव का दौरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर महेंद्रगढ़ एसडीएम हर्षित कुमार, नारनौल एसडीएम मनोज कुमार, कनीना एसडीएम सुरेंद्र सिंह, जिला नगर आयुक्त अनुराग ढालिया, सिविल सर्जन रमेश चंद्र आर्य, जीएम रोडवेज नवीन शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।