नीलोखेड़ी (निस) : वार्ड 13 की पार्षद मधु बाला और उनके पति एवं पूर्व पार्षद राजकुमार धवन ने अपनी शादी की 22वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए स्कूल एरिया पार्क में पौधरोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर उनके परिजनों व मित्रों ने भी पौधरोपण किया। राजकुमार धवन ने कहा कि पौधे हमारे जीवन का अहम अंग हैं। बिना पौधों के स्वच्छ एवं प्रदूषणमुक्त भविष्य की कल्पना करना बेमायने है। मनुष्य जीवन के लिए सर्वाधिक जरूरी आक्सीजन गैस का एकमात्र प्राकृतिक स्रोत पौैधे ही हैं। पौधे न केवल हमारे लिए वायुमण्डल में आक्सीजन गैस का स्तर बनाये रखते हैं, बल्कि वायुमण्डल में व्याप्त कार्बन डाईऑक्साईड के स्तर को भी कम करते हैं। इस मौके पर जयकिशन वधवा, नरेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, सुरेश प्रभाकर तथा पवन वधवा आदि भी मौजूद रहे।