पंचकूला, 7 अप्रैल (हप्र)
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को कहा कि हम सब समाज के देनदार हैं और हर पल समाज से कुछ न कुछ ले रहे हैं। समाज के प्रति हमारी उतनी ही जिम्मेदारी है, इसलिए हमें लोगों की सहायता करनी चाहिए और विशेषकर दिव्यांगजनों को अपनी ओर से पूरा सहयोग देना चाहिए।
विज पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में सीरीज में ओलंपिक भारत नेशनल हेल्थ फेस्ट कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव भी मौजूद रहे। विज ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा द्वारा दिव्यांगजनों की मदद के लिए विशेष ओलंपिक भारत नेशनल हेल्थ फेस्ट कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए वे उन्हें सैल्यूट करते हैं। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज का कार्यक्रम विशेष है, क्योंकि यह कार्यक्रम दिव्यांगजनों को समर्पित है। इस अवसर पर पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, स्पेशल ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से अंजू वाजपेई, पूर्व विधायक लतिका शर्मा व अन्य उपस्थित थे।