हिसार, 27 सितंबर (हप्र)
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रवासी प्रभारी राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार, 28 सितंबर को हिसार में प्रस्तावित रैली के लिए पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है और रैली में 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। भीड़ की स्थिति में लोगों के खड़े होने के लिए अलग व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव में मात्र एक सप्ताह शेष है और सभी पार्टियां अपने-अपने घोषणापत्र जारी कर चुकी है। ऐसे में जनता को समझना चाहिए कि आखिर कांग्रेस का घोषणापत्र क्या कहता है और भाजपा के घोषणापत्र से जनता को क्या फायदा होने वाला है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा धवन ने कहा कि यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है। कांग्रेस का 10 वर्ष का शासन जनता ने देखा है, जब सरेआम भ्रष्टाचार, क्षेत्रवाद, अपराध व खर्ची व पर्ची का राज चलता था। दूसरी तरफ भाजपा ने 10 वर्ष के शासन में बिना खर्ची, बिना पर्ची शासन देकर जनता को उसकी अपेक्षा के अनुसार शासन व प्रशासन दिया है।