गन्नौर, 14 नवंबर (निस)
रोटरी क्लब ऑफ गन्नौर सेंट्रल द्वारा रेलवे रोड स्थित चिराग गार्डन में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें श्रोताओं ने खूब ठहाके लगाए। सम्मेलन में सुप्रसिद्ध गीतकार संतोष आनंद के अलावा हास्य कवि अरुण जेमिनी, यूसुफ भारद्वाज, महेंद्र अजनबी, विजय काका, दीपक सैनी, वीर रस कवि विनय विनम्र, शृंगार रस कवयित्री गौरी मिश्रा ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। इससे पूर्व क्लब के प्रधान तुषार त्यागी, प्रोजेक्ट चेयरमैन डा. मनोज, निशांत गोयल, सचिव सतीश चौधरी, आशोक वर्मा, नीरज त्यागी, अरुण गोस्वामी ने कवियों को पगड़ी पहना कर उनका सम्मान किया। कवि सम्मेलन की शुरूआत कवयित्री गौरी मिश्रा ने सरवस्ती वंदना से की। गीतकार संतोष आनंद ने व्हीलचेयर पर बैठ लड़खड़ाती आवाज में अपने द्वारा लिखे गीतों की प्रस्तुतियों दी तो श्रोता भी उनके साथ गाने को मजबूर हो गए। महेंद्र अजनबी ने अखबार में छपी खबरों की हेडलाइन मिला देने से उत्पन्न हास्य के बारे में बताया तो श्रोता लोट-पोट हो गए।
हास्य कवि अरुण जेमिनी, यूसुफ भारद्वाज, महेंद्र अजनबी, विजय काका, दीपक सैनी ने अपने हास्य व्यंग्यों से सभी श्रेताओं को खूब हंसाया। कवयित्री गौरी मिश्रा ने श्रृंगार रस से भरी कविताओं से समां बांधा। वीर रस कवि विनय विनम्र ने अपनी कविताओं से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।