बल्लभगढ़, 19 अक्तूबर (निस)
सेक्टर-10 में लैपटाप शोरूम का शटर तोड़कर चोरी का मामला क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव पुलिस ने 2 दिन के अंदर सुलझा लिया है। 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किए गये सभी 11 लैपटाप बरामद कर लिए हैं। आरोपियों की पहचान लक्ष्मी नगर दिल्ली निवासी नरूल, मोहम्मद एमाज और सिरका के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच प्रभारी जगमिंदर नागर के मुताबिक इस वारदात से पहले आरोपियों ने जिले में चोरी व झपटमारी की 5 अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूल की है। ये सभी मुकदमे भी आरोपियों से सुलझा लिए हैं।
पूछताछ में पुलिस को आरोपियों से पता चला है कि आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं। इसके बाद उन्होंने कबाड़ का काम शुरू कर दिया था। लाॅकडाउन में काम कम हुआ तो वापस चोरियां शुरू कर दीं। आरोपी कट्टा भी रखने लगे थे।
मामले की जांच ऊंचा गांव प्रभारी जगमिंदर को सौंपी गई थी। उन्होंने टीम के साथ उन्हें दबोच लिया। पूछताछ के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है।