जगाधरी, 21 नवंबर (निस)
क्षेत्र में शनिवार को गुप्त सूचना पर पुलिस ने चावलों से भरे ट्रकों को पकड़ा। जानकारी के अनुसार दो राइस मिलों से चावल से भरे इन वाहनों पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं जांच के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग व हैफेड के अधिकारी भी बुलाए गए हैं। बताया जाता है कि ये वाहन चावल बिहार से लेकर आए हैं। चावल के कागजों की पुलिस व संंबधित विभाग के अधिकारी जांच कर रहे थे। यह चावल 7 ट्रकों में आए हैं। मौके पर एक बड़ा ट्रक खाली भी मिला है। मौके पर शैलर मालिक भी थे। जानकारी के अनुसार शैलर्स मालिक इसके लिए ट्रेडिंग लाइसेंस होने की बात भी कह रहे थे।
राइस मिल के स्टाक की होगी जांच
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी विक्रांत कुमार का कहना है कि कल राइस मिल के स्टाक की जांच भी की जाएगी। फर्क मिलता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल चावल से भरे वाहन कस्टडी में रहेंगे।