फरीदाबाद, 20 जनवरी (हप्र)
कंट्रोल रूम में सुधार के लिए पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने कवायद शुरू कर दी है। अब कंट्रोल रूम पर आने वाली काल पर तुरंत प्रतिक्रिया सुनिश्चित होगी। कंट्रोल रूम 24 घंटे एक एसीपी की निगरानी में काम करेगा। कोई भी काल मिलने पर घटनास्थल के नजदीकी पीसीआर को तुरंत मौके पर भेजा जाएगा।
पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम का प्रभारी इंस्पेक्टर होता है। एसीपी या डीसीपी समय-समय पर निरीक्षण करते हैं। अब इस व्यवस्था को बदला गया है। जिले में सभी एसीपी की रोस्टर प्रणाली से बारी-बारी 24 घंटे निगरानी की ड्यूटी लगाई जाएगी।
फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त ओपीसिंह का कहना है कि रोजाना बड़ी संख्या में ऐसी काल आती हैं जिन पर कार्रवाई की जरूरत नहीं होती। दिन में 100 से 150 काल ही ऐसी होती हैं जिन पर कार्रवाई की जरूरत होती है। ज्यादा काल आने के कारण कई बार कंट्रोल रूम का नंबर व्यस्त दिखाता रहता है। इसमें भी सुधार किया जा रहा है।