रोहतक, 2 सितंबर (निस)
शहर के विजय नगर में अपनी मां, पिता, बहन व नानी की हत्या का आरोपी अभिषेक पुलिस हिरासत में रातभर रोता रहा। सुबह पुलिस उसे लेकर मौके पर पहंुची। पुलिस ने आरोपी को साथ लेकर क्राइम सीन ऑफ रीक्रिएट कराया। इस दौरान आरोपी ने बताया किस तरह उसने हत्याकांड को अंजाम दिया है।
जांच के दौरान यह सामने आया है कि अभिषेक अपने दोस्त के लिए रुपये मांग रहा था लेकिन घर वालों ने उसे मना कर दिया था। साथ ही बहन के नाम पर जायदाद करवाने से भी वह नाराज चल रहा था। आरोपी के दोस्त की तलाश के लिए अपराध जांच शाखा की एक टीम ने कई स्थानों पर दबिश दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के दोस्त से भी आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जायेगी।
चौहरे हत्याकांड में अभिषेक का नाम आने पर कालोनीवासियों को विश्वास नहीं हो रहा है। बृहस्पतिवार सुबह अपराध जांच शाखा की एक टीम पुलिस बल के बीच आरोपी अभिषेक उर्फ मोनू को लेकर उसके घर लेकर पहुंची। बताया जा रहा है कि अब उसके चेहरे पर इस खौफनाक कदम का अहसास साफ नजर आ रहा था।
खेल-खेल में पास रखता था पिस्तौल
काफी देर रात पुलिस ने उसे मौके पर रखा और काफी जानकारी जुटाई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि पहले उसने अपनी बहन नेहा, मां बबली और नानी की हत्या करने के बाद वह नीचे आया और अपने पिता को गोली मार दी। किसी ने नहीं सोचा था कि वह इस तरह का कदम उठायेगा। आरोपी ने बताया कि वह कई बार घर पर पिस्तौल को खेल-खेल में अपने पास रखता था। अभी पुलिस को हत्या में प्रयुक्त हथियार नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि घटना से एक दिन पहले उतराखंड से उसका दोस्त आया हुआ था और हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह होटल गया था।