अम्बाला, 14 जून (निस)
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए। महिला की शिकायत पर उन्होंने एसपी अम्बाला को निर्देश दिए कि महिलाओं की शिकायतों पर अधिकारी त्वरित कार्रवाई करे। अम्बाला छावनी क्षेत्र से आए व्यक्ति ने गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर शिकायत देते हुए बताया कि दुराचार के मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इस पर गृहमंत्री ने एसपी अम्बाला को मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी तरह टुंडला क्षेत्र से आई महिला ने क्षेत्र में धर्मशाला की बाउंडरी वॉल बनाने में बाधा डाल रहे लोगों के खिलाफ शिकायत दी जिसपर गृह मंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य कई मामले भी सामने आए जिनपर गृह मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
अम्बाला (नस) तकनीकी शिक्षा मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा सरकार नई शिक्षा पर चिंता कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति सन् 2020 लागू की गई थी जिसे 2030 तक पूरी तरह लागू करने का लक्ष्य है। मगर, हमने हरियाणा में फैसला किया है कि हम हरियाणा में नई शिक्षा नीति को 2025 तक पूरी तरह से लागू कर देंगे।