रेवाड़ी, 11 नवंबर (हप्र)
बावल क्षेत्र के गांव आसलवास के निकट एक महिला की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था। इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने तीन साल बाद सुलझाने में सफलता पाई है। पुलिस ने इस प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जांच को तेज कर दिया है। पुलिस के अनुसार महिला की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी। आरोपी की पहचान सेक्टर-40 गुरुग्राम के निखिल अहलावत के रूप हुई है।
जांचकर्ता पुलिस अधिकारी ने बताया कि 20 जुलाई, 2021 को गांव आसलवास के सरपंच राजेश कुमार ने सूचना दी की उनके गांव में सड़क किनारे एक महिला की हत्या कर शव को फेंका गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में उसकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिये थे। उसकी पहचान नहीं होने के कारण मामले की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को दिक्कत आ रही थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया था। जांच के दौरान 19 जून, 2023 को दिल्ली सफदरजंग एन्क्लेव के रिफात जहान ने मृतका की पहचान अपनी बहन गुरुग्राम सेक्टर-82 निवासी जेबा अहमद के रूप में की। उसने बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना सफदरजंग एन्क्लेव दिल्ली में 7 सितम्बर 2022 को दर्ज कराई थी।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी बावल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी में शामिल थाना कसौला पुलिस टीम ने रविवार को इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी सेक्टर-40 गुरुग्राम के निखिल अहलावत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में निखिल ने बताया कि वह और जेबा अहमद कई सालों से लिव-इन-रिलेशनशिप में साथ रह रहे थे। जेबा अहमद उस पर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी जबकि उसके परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। तत्पश्चात् उसने उसे ठिकाने लगाने की बनाई योजना के तहत वह उसे दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर एक होटल में लेकर गया। वहां दोनों के बीच झगड़ा होने पर वह उसे आसलवास की ओर ले गया। जहां उसने जेबा अहमद की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसे सोमवार को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।