पिंजौर, 2 सितंबर (निस)
कालका के वार्ड 2 स्थित टगरा गांव में बुधवार को जिलाधिकारी के आदेश पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट, निगम कर्मियों की सुरक्षा के लिए गए पुलिस जवानों पर दर्जनभर से अधिक स्थानीय महिलाओं अन्य लोगों ने पत्थरों, डंडों से हमला बोल दिया जिसमें कालका थाना प्रभारी दिलीप, महिला कॉन्स्टेबल पूनम, हवलदार संदीप, सिपाही गुरचरण को चोटें आईं उन्हें कालका हॉस्पिटल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बाद में पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए 4 महिलाओं सहित 7 लोगों को मौके पर ही काबू कर लिया। आरोपियों पर सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया l कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना प्रभारी दिलीप ने बताया कि 3 वर्षों से गांव में गली और गंदे पानी की निकासी को लेकर दो गुटों में विवाद चल रहा है। एक पक्ष का मानना है कि यह गली सरकारी जमीन पर है जबकि दूसरे पक्ष के अनुसार यह उनकी निजी प्रॉपर्टी है। बता दें कि 5 महीने पूर्व भी नगर निगम की टीम और पुलिस फोर्स पानी निकासी के लिए गई थी लेकिन लोगों के जोरदार विरोध के सामने शेष कार्य स्थगित कर दिया गया था।