राजेश शर्मा/हप्र
फरीदाबाद, 21 जून
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गांव खोरी में अवैध रूप से बने 10 हजार मकानों को हटाने के लिए 6 सप्ताह का दिया गया समय नजदीक आता देख पुलिस एक्शन में नजर आने लगी है। फरीदाबाद पुलिस ने सोमवार को दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर स्थित गांव खोरी में तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान उपद्रवियों से निपटने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। वहीं, गांव खोरी में पीड़ित परिवारों से मिलने आये आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने भी अपनी सीमा पर अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है।
खोरी गांव में तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के बड़खल अध्यक्ष तेजवंत सिंह बिट्टू व अन्य पदाधिकारियों जोगेंद्र चावला, हरजिंदर सिंह, परमजीत कौर, एडवोकेट डीएस चावला तथा मनोज कुशवाहा को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने खोरी लक्कड़पुर गांव में 10 हजार घरों को तोडने का आदेश दिया हुआ है, जिसके विरोध में ये नेता पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे। तेजवंत सिंह बिट्टू ने कहा कि पुलिस केस दर्ज कर उन्हें डरा नहीं सकती और आम आदमी पार्टी गरीबों के आशियानों को तोड़ने का विरोध करती रहेगी। वहीं, पुलिस सोमवार को गांव पहुंची और किसी तरह के उपद्रव से निपटने कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला।
कानून व्यवस्था भंग नहीं होने देंगे
डीसीपी एनआईटी डाॅ़ अंशु सिंगला ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस का ध्येय है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी तरह से कानून व्यवस्था भंग न हो। जिनके द्वारा अतिक्रमण किया गया है, वह अतिक्रमण एमसीएफ द्वारा तोड़ा जाएगा। जिसके लिए पुलिस एमसीएफ को उचित सुरक्षा मुहैया कराएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो और अगर ऐसा होता है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।