पंचकूला 9 मई (हप्र)
पंचकूला के सिविल अस्पताल के नशा मुक्ित वार्ड में नर्स के साथ गाली गलौज और दुर्व्यवहार मामले में पुलिस आईजी होमगार्ड हेमंत कल्सन से पूछताछ करेगी। पुलिस कल्सन पर केस दर्ज कर चुकी है।
नर्स ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह रात को नशा मुक्ति वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद थी। उसी दौरान हेमंत कल्सन वार्ड में एडमिट युवती से मिलने के लिए पहुंचे। उनके हाथ में देसी शराब की बोतल थी और वे नशे में थे। वह जबरदस्ती वार्ड में एडमिट युवती को अपने साथ ले जाना चाहते थे। कुछ समय पहले हेमंत ने युवती को नशा मुक्ति वार्ड में भर्ती करवाया था। वहीं, कल्सन ने कहा है कि डि-एडिक्शन वार्ड में एडमिट महिला अनाथ है और 4 साल से उनके पास बतौर केयरटेकर रहती है। उसने 6 मई को चिकन व जूस लाने को कहा था। मैंने उसके लिए चिकन व जूस पैक करवाया। पैक करने वाले ने गलती से शराब की खाली बोतल में जूस पैक कर दिया। वो लेकर मैं अस्पताल में गया था।