सोनीपत 16 नवंबर (हप्र)
जहरीली शराब पीने के कारण हुई मौतों के मामले में अब पुलिस जहरीली शराब बनाने के आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेने की तैयारी में जुट गई है। इसके लिए पुलिस ने कागजी तैयारी शुरू कर दी है। मामले के 5 आरोपियों को पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सोनीपत पुलिस इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
वहीं, गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार 2 आरोपियों को रिमांड पूरा होने के बाद जेल भेज दिया गया। आरोपियों ने अवैध खुर्दे बनाकर शराब बेचने की बात कबूल की है। जहरीली शराब से कई लोगों की मौत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, तो पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया था। पुलिस ने गांव नैना ततारपुर में जहरीली शराब बनाने का भंडाफोड़ किया था। इसमें सामने आया था कि विजय के मकान में लंबे समय से अवैध शराब का गोरखधंधा चल रहा था। पुलिस ने दो आरोपियों अजीत उर्फ जीता व मुकेश उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने दो माह से ही इस कारोबार में शामिल होने की बात कही थी।
इधर, पुलिस ने इंडियन कालोनी के राजू व हनुमान नगर के महेंद्र की मौत के मामलों में गैर इरादतन हत्या के मुकदमें दर्ज कर पांची के पवन व तिहाड़ मलिक के रौनक को रिमांड पर लिया था।
रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों कुबूल किया है कि वह शहर थाना क्षेत्र में अवैध खुर्दे चलाकर शराब बेचते थे। सिटी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने पहले अवैध रूप से जहरीली शराब बेचने के आरोप में काबू किया था।
लॉकडाउन में घर में ही बनाते थे जहरीली शराब
जानकारी के अनुसार पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि जहरीली शराब बनाने का कारोबार लॉकडाउन लगने के बाद आरोपियों ने शुरू किया था। आरोपी नरेश उर्फ नेशी अवैध शराब लाकर बेचता था। लॉकडाउन लगने के बाद वे केमिकल से विजय के घर के अंदर ही शराब बनाकर बेचने लगे।
पानीपत पुलिस के पास हैं 5 आरोपी
इस मामले में पानीपत पुलिस ने मुख्य आरोपी नरेश उर्फ नेशा निवासी नैनाततारपुर, सांझेदार कुलदीप के साथ ही मंदीप उर्फ सेठा, मोहित व संदीप को गिरफ्तार कर लिया था। अब नैनाततारपुर की जहरीली शराब फैक्टरी से जुड़े आरोपियों को सोनीपत पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर रिमांड पर लेगी। इससे मामले से जुड़े सभी सबूत जुटाए जा सके।