जींद, 12 दिसंबर (हप्र)
सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमार्टम करने व अन्य मांगों को लेकर जींद विकास संगठन ने रविवार को प्रधान डा. राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम सिविल अस्पताल प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। डा. गोपाल गोयल व डा. राजेश भोला को यह ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में डाक्टरों की कमी को दूर करने, अल्ट्रासाउंड मशीन व प्लेटलेट्स मशीन उपलब्ध करवाने, पोस्टमार्टम रूम के बाहर परिजनों के बैठने की उचित व्यवस्था करने, कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए ऑक्सीजन, बैड, दवाइयों व इंजेक्शनों की कमी को दूर करने आदि मांगों को उठाया। संगठन के प्रधान राजकुमार गोयल ने सरकार से मांग की कि जींद जिले के सिविल हॉस्पिटल में सूर्यास्त के बाद शवों के पोस्टमार्टम की व्यवस्था नहीं है। पिछले महीने भारत सरकार ने फैसला लिया था कि सूर्यास्त के बाद भी शवों का पोस्टमार्टम किया जा सकेगा। भारत सरकार के इस फैसले को करीब 1 महीना हो चुका है, लेकिन अभी तक जींद जिले में इसे शुरू नहीं किया गया है। अगर सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमॉर्टम होने लगेंगे तो मृतक के परिजन सारी रात हाॅस्पिटल में बैठकर परेशान होने से बचेंगे, मृतक के अंगदान की हालत में भी तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी। इस दौरान डा. गोपाल व डा. राजेश भोला ने कहा कि जींद विकास संगठन ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जो ज्ञापन सौंपा है, उनमें से अधिकतर समस्याएं सरकार स्तर की हैं। यह ज्ञापन सरकार को प्रेषित कर दिया जाएगा। जो समस्याएं उनके स्तर की हैं उन्हें दूर किया जाएगा।