सोनीपत, 10 जनवरी (हप्र)
कुंडली बॉर्डर पर चल रहे धरनास्थल पर जहर खाकर जान देने वाले पंजाब के किसान अमरेंद्र शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने रविवार को परिजनों को सौंप दिया। मृतक के चाचा के बयान के आधार पर पुलिस ने 174 के तहत कार्रवाई की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के गांव माछराई खुर्द के रहने वाले अमरेंद्र सिंह कई दिन से धरने पर बैठे थे। वह गांव जाने के बाद दोबारा से आ गए थे और किसानों की सेवा कर रहे थे। उन्होंने शनिवार शाम को धरना स्थल पर ही स्टेज के पास जहरीला पदार्थ खा लिया था। पुलिस ने उसके साथी किसानों की मदद से अमरिंदर सिंह को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। अमरिंदर के चाचा दरबारा सिंह ने पुलिस को बताया कि अमरिंदर धरने में शामिल था।